विद्युत् विभाग के कर्मचारियों की गड़बड़ी सुने खुद अधीक्षक यंत्री (SE) सुब्रत रॉय की जुबानी (इंदौर)

Spread the love

विद्युत् विभाग के कर्मचारियों की गड़बड़ी सुने खुद अधीक्षक यंत्री (SE) सुब्रत रॉय की जुबानी (इंदौर)

Viral Call Recording

विद्युत् विभाग सरकार के जितने भी विभाग है उनमे एक मात्र ऐसा विभाग होता है जहा उपभोगता सबसे ज्यादा परेशान होता है और सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार भी इसी विभाग में होता है | विद्युत् विभाग में विद्युत् विभाग के अधिकारी या कर्मचारी अगर ठीक तरह से अपना काम नहीं करते है तो इसका खामयाजा भी उपभोगता को ही भुगतना होता है | विद्युत् विभाग में ज्यादातर गड़बड़ी ज्यादा राशी के बिल आना, आंकलित खपत की राशी के बिल आना और मीटर रीडर द्वारा ठीक से रीडिंग नहीं लेने की समस्या आम होती है और इन सभी समस्याओं के लिए भी विद्युत् विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ही जिम्मेदार होते है |

जब मेरे घर का बिजली बिल Rs.60,000 का आया और उसे सही करवाने के लिए झोन के AE  से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक को कंप्लेंट कर दी पर कही से कोई लाभ नहीं मिला और इस बिच अधीक्षक यंत्री (SE) Mr.सुब्रत रॉय का कॉल आया जिसमे उन्होंने विद्युत विभाग की गलती मानी और यह भी कहा के ऐसी ही गड़बड़ी और भी बहुत से घर और बहुत से इलाको में हुई है पर फिर भी उन्होंने भी उपभोगता की कोई मदद नहीं की | और इस कॉल की रिकॉर्डिंग मेरे द्वारा कर ली गई जिसे मेने सोशल मीडिया पर शेयर किया ताकि बाकी उपभोग को भी समझ आ सके की किस तरह विद्युत विभाग की गलती की सजा उपभोगता को भुगतनी पड़ती है और कोई भी विद्युत विभाग के अधिकारी किसी भी उपभोगता की मदद नहीं करते | इस कॉल रिकॉर्डिंग में विद्युत विभाग के अधीक्षक यंत्री (SE) Mr.सुब्रत रॉय ने जितनी भी बाते कही उसमे से किसी पर भी अमल नहीं किया गया |

MPWZ  के अधीक्षक यंत्री (SE) Mr.Subrat Roy और उपभोगता की कॉल रिकॉर्डिंग :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image