संविदा समाप्त होने के बाद लाइनमैनों से चेकिंग कराने का प्रकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, बड़ौत। हिलवाड़ी गांव में बिजली उपभोक्ताओं से अवैध उगाही करने की शिकायत पर ऊर्जा निगम के एमडी द्वारा हटाए गए संविदा लाइनमैनों को मुख्य शिकायत केंद्र पर तैनात कर उनसे चेकिंग व कनेक्शन काटने के नाम पर अवैध उगाही की शिकायत पर एसई ने प्रकरण की जांच बैठी दी है।
प्रथमदृष्टया प्रकरण गंभीर लग रहा है। उपभोक्ताओं से अवैध वसूली बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस प्रकरण की जांच एक्सईएन द्वितीय को सौंपी गई है। तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। केपी खान एसई बागपत।
हिलवाड़ी गांव निवासी उपभोक्ता अंकुश तोमर ने शपथ पत्र पर एसई को लिखित में शिकायत देते हुए बताया कि गांव में तैनात दो संविदा कर्मचारी खुद को एसडीओ बताकर उपभोक्ताओं से अवैध उगाही करते थे। इसकी शिकायत 2020 में ऊर्जा निगम के एमडी को की गई थी। एमडी ने जांच कराकर दोनों कर्मचारियों की संविदा समाप्त कर दी थी और ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को निर्देशित किया था कि दोनों को पूरे पश्चिमांचल में कहीं पर भी न रखा जाए। आरोप है कि मुख्य शिकायत केंद्र पर तैनात जेई ने संविदा कर्मचारियों के नाम बदलकर उन्हें मुख्य शिकायत केंद्र पर रख लिया था, जो इस समय उपभोक्ताओं से चेकिंग व कनेक्शन काटने के नाम पर अवैध उगाही कर रहे है। एसई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच बैठा दी है और जल्द से जल्द कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |