एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ | एक साल से निलंबित चल रहे बिजली विभाग के 44 कर्मचारियों को जल्द बहाल किया जा सकता है। इसके संकेत शनिवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक में मिले। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने निलंबित कर्मचारियों को बहाल करने की मांग उठाई। इस पर ऊर्जा मंत्री ने पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल से फोन पर बात कर निर्देश दिए कि मार्च 2023 के आंदोलन के कारण की गई उत्पीड़न की सभी कार्यवाहियां वापस लें ।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की जल्द चेयरमैन के साथ होगी बैठक
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश के बाद जल्द ही संघर्ष समिति के पदाधिकारी पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन के साथ बैठक करेंगे और कर्मचारियों को बहाल करने की मांग उठाएंगे। 2023 में 16 से 19 मार्च तक बिजली कर्मचारियों ने प्रदेशव्यापी सांकेतिक हड़ताल की थी। इस दौरान 123 कार्मिकों को निलंबित किया गया था, जिसमें से 79 कार्मिकों को धीरे-धीरे बहाल किया गया। ये अलग-अलग बिजली कंपनियों से संबंधित हैं। लेकिन अब भी 44 कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक बहाल नहीं किया गया है।
- ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर संघर्ष समिति ने उठाई मांग
- एक साल से 44 बिजली कर्मचारी चल रहे निलंबित
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |