मेरठ : बिजली विभाग में फैले भ्रष्टाचार को लेकर एमडी पावर अब सख्त कदम उठा रही है। अवैध रूप से कॉलोनी में विद्युत संयोजन देने के मामलें में दोषी पाए जेई पर कार्रवाई करते हुए उनका तबादला कर दिया गया है। ईडीडी थर्ड क्षेत्र में पड़ने वाली पल्लपुरम कॉलोनी में जेई धनप्रकाश ने नंद वाटिका कॉलोनी में बिना लोड स्वीकृत किये अवैध रूप से विद्युत संयोजन जारी कर दिया था। इससे बिजली विभाग को लाखों रूपये की वित्तीय हानी हुई थी। प्रकरण को लेकर समाजसेवी नरेश शर्मा ने चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर एम देवराज से शिकायत की थी। शिकायत के बाद मामले की जांच हुई जिसमे जेई धनप्रकाश दोषी पाए गये। जांच रिपोर्ट एमडी पावन चैत्रा वी के पास पहुंची जिसके बाद उनके द्वारा क्या कदम उठाया जाता है इसका इंतजार था।
गुरुवार को एमडी पावर ने दोषी जेई पर कार्रवाई करते हुए उनका गाजियाबाद तबादला कर दिया। यह कोई पहला प्रकरण नहीं है, ऐसे अनगिनत मामले है। जिनमें विभाग के जेई ही विभाग को चूना लगाने का काम कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर दोषी का तबादला करने मात्र से केवल खानापूर्ती ही नजर आ रही है। इसी प्रकार के प्रकरण में खैरनगर में भी एक ही कनेक्शन पर 20 दुकानों को विद्युत संयोजन दिये जाने के मामले में भी दोषी जेई का तबादला दूसरे बिजलीघर पर कर दिया गया था । इसी प्रकार सराफा बाजार में भी ऐसे कई कॉम्प्लेक्स है जिनमें नियमों को ताक पर रखते हुए विद्युत कनेक्शन दिये गए है। अब इनको लेकर एमडी पावर क्या कदम उठाती है यह देखने वाली बात होगी।
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- बिजली बिल ज्यादा आने पर क्या करे
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |