औरैया में बिजली विभाग के एक्सईएन को 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

अमर उजाला ब्यूरो, कानपुर। बिजली विभाग के औरैया स्थित कार्यकारी सहायक कार्यालय में तैनात अधिशासी अभियंता को एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार शाम रतनलालनगर से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। उसने एक रिटायर्ड कर्मचारी की पेंशन फाइल के निस्तारण के लिए 40 हजार रुपये की घूस मांगी थी।

चकेरी के श्यामनगर निवासी अनिल कुमार शर्मा विद्युत वितरण खंड दक्षिणांचल औरैया में लेखाकार के पद से 30 जून 2023 को रिटायर हुए थे। 10 मार्च 2016 से 30 जून 2023 तक तैनात रहे थे। रिटायर होने के बाद कार्यकारी सहायक कार्यालय में तैनात अधिशासी अभियंता संदीप कुमार दुबे ने उनकी पेंशन की फाइल निस्तारित करने के लिए 40 हजार रुपये की घूस मांगी। इस पर अनिल ने पांच अप्रैल को कानपुर एंटी करप्शन यूनिट में शिकायत कर दी। एंटी करप्शन टीम ने अनिल के साथ मिलकर जाल बिछाया।

मंगलवार को घूस के 10 हजार रुपये लेने के लिए अधिशासी अभियंता ने जब अनिल शर्मा को रतनलालनगर स्थित अपने आवास के पास बुलाया तो टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ गोविंदनगर थाने में केस दर्ज कराया गया है। एंटी करप्शन यूनिट के इंस्पेक्टर जटा शंकर 13 बताया कि आरोपी अधिकारी के पास से चिह्नित नोट बरामद हुए हैं।

एंटी करप्शन टीम ने कानपुर से पकड़ा, इंस्पेक्टर ने दर्जे कराया केस, जेल भेजा

how to complain to anti corruption bureau
गिरफ्तार XEN संदीप कुमार

40 हजार मांगी रिश्वत, 20 हजार में तय हुआ सौदा

अनिल कुमार के मुताबिक उनके रिटायर होने के बाद पेंशन की फाइल को निस्तारित कर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा को भेजना था। रिटायर होने से सात माह पहले उन्होंने इलाज कराया था। उसका भी पैसा रिफंड होना था। संदीप कुमार ने सारे भुगतान करने के लिए 40 हजार की रिश्वत मांगी थी। अंत में वह 20 हजार रुपये में मान गया। इसके बाद अनिल कुमार ने एंटी करप्शन की टीम से शिकायत कर दी।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image