फतेहपुर, संवाददाता। मलवां स्थित 132 पारेषण केंद्र में तैनात जेई व एसडीओ द्वारा राजस्व को हानि पहुंचाई जा रही है। बिना नीलामी के ही लाखों रुपये का स्क्रैप मैटेरियल को निजी स्वार्थ के चलते कबाड़ी को बेच दिया जाता है। यदि संविदा कर्मचारियों द्वारा इस मामले का विरोध किया जाता है तो उन पर दबाव बनाते हुए बाहर का रास्ता दिखाए जाने की शिकायत की जाती है। हाल ही में संविदा कर्मचारियों ने मामले की शिकायत पावर कार्पोरेशन अध्यक्ष से की है।
बताते है कि मलवां स्थित ट्रांसमिशन केंद्र में जनवरी व फरवरी माह में निकले स्क्रैप मैटेरियल जैसे एल्यूमीनियम, कॉपर, पीतल, लोहा आदि निकला था जिसकी नीलामी नियमतः होनी चाहिए थी । लेकिन एसडीओ व जेई की मिलीभगत से उसे बिंदकी क्षेत्र के एक कबाड़ी को बेच कर अपनी जेबों का वजन बढ़ा लिया गया। जिससे राजस्व को क्षति पहुंची । जबकि नियमानुसार स्क्रैप मैटेरियल को एकत्र कर उसकी नीलामी करवाए जाने के बाद ही उसे बाहर निकाला जाना चाहिए । लेकिन द्वय विभागीय अफसरों की मिलीभगत से ऐसा नहीं किया जाता । जिसकी शिकायत संविदा पर तैनात टीजी -2 विमल कुमार, उमाकांत, हेल्पर रामशेखर, जितेंद्र कुमार सहित कुशल कर्मचारी समरजीत सिंह ने पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष से करते हुए बताया कि बिना नीलामी के ही निकलने वाले एल्यूमीनियम, कॉपर, पीतल, लोहा आदि को कबाड़ी के वाहन पर न लादने व मामले का विरोध करने पर उन्हे धमकी देते हुए बिना नोटिस के ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया । वहीं एसडीओ दुर्गा चरण महतो ने बताया कि कर्मियों को ठेकेदार द्वारा निकाला गया है तथा किसी भी कबाड़ी को स्क्रैप मैटेरियल नहीं बेचा गया है ।
- पारेषण केंद्र मलवां में कबाड़ में होता खेल
- संविदा कर्मियों ने अध्यक्ष से की शिकायत
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |