शेखर शर्मा, मेरठ -जनवाणी | न कोई एस्टीमेट और न ही एमडी या चीफ की परमिशन, बगैर परमिशन व एस्टीमेट जमा कराये एसडीओ व जेई ने हाइटेंशन विद्युत लाइन शिफ्ट कर दी। यह कारनामा एनएच- 58 पर अंसल कोर्टयार्ड कालोनी के गेट पर स्थित होटल एयरपोर्ट के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के जोड़े को शिफ्ट कर किया गया। पीवीवीएनएल के रुड़की रोड स्थित सोफीपुर बिजली घर के स्टॉफ पर आरोप है कि उन्होंने इसको लेकर बड़ा खेल किया है और जिस खेल की चर्चा महकमे में आम है उसके पीछे जेई और एसडीओ जिनके पास एमईएस पावर स्टेशन का चार्ज भी है नाम लिया जा रहा है।
सूत्रों ने जानकारी दी है कि जनवाणी सोमवार को मोदीपुरम बाइपास के निकट एनएच-58 स्थित होटल लाल किला की हाइटेंशन विद्युत लाइन बिना एस्टीमेट और अप्रूवल के अवैध रूप से शिफ्ट कर दी। उन्होंने पीसीसी पोल पर रखा हुआ होटल का ट्रांसफार्मर और सीटी-पीटी उठाकर अंसल कॉलोनी के डबल पोल पर रख दिया और होटल के पीसीसी पोल, इंसुलेटर एंगल आदि सामान तोड़ कर डाल दिये। इसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है । इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद एसडीओ व जेई वहां से सामान को रिक्शा मे भर के अपने साथ गए। आरोप है कि सेटिंग-गेटिंग के बाद ही सारा काम किया गया है । इतना ही नहीं इस कारनामे की खबर आला अफसरों मसलन एमडी पावर व चीफ को ना लगे, इस बात का भी खास ख्याल रखा गया है । दावा किया गया है कि पूरा काम बिना एस्टीमेट जमा किये किया गया है, जिससे विद्युत विभाग को लाखों रुपये की वित्तीय हानि हुई है।
जानकारों का कहना है कि यह कारगुजारी अनुशासनहीनता के साथ ही वित्तीय अपराध की भी श्रेणी में आती है। नियामानुसार इसका एस्टीमेट जमा करके एक्सईएन, एसई व मुख्य अभियंता तक से अप्रूवल लिया जाता है। पत्र में एमडी पावर को बताया गया है कि शिफ्टिंग से पहले और शिफ्टिंग के दौरान की दोनों वीडियो मौजूद है जिसमे जेई और उनके संविदा कर्मी साफ- साफ देखे जा सकते हैं। वीडियो बनने पर जेई ने वीडियो का विरोध करके जबरदस्ती कैमरा बंद करा दिया, सामाजिक कार्यकर्ता नरेश शर्मा ने इस मामले की शिकायत प्रबंध निदेशिका और चेयरमैन से करके दोषी जेई और एसडीओ को निलंबित करने की मांग की है।
जांच कराएंगे: चीफ
पीवीवीएनएल के चीफ अरबन धीरज सिन्हा को जब मामले की जानकारी दी गयी तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच करायी जाएगी। जो भी दोषी होगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मना किया था जेई से
इसको लेकर कंकरखेड़ा व एमईएस के एसडीओ जितेन्द्र वर्मा से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जेई को मना किया गया था कि यह सब ना करें वो बाज नहीं आया। जितेन्द्र वर्मा ने यह भी बताया कि वह तो चार्ज दे चुके हैं। उनका इससे कुछ लेना देना नहीं है।
जेई ने एक्सईएन पर फोड़ा ठीकरा
मामले से सीधे जुड़े जेई ने जनवाणी को कॉल पूरे मामले का ठीकरा एक्सईएन पर फोड़ दिया। उनका कहना था कि एक्सईएन की नॉलेज में पूरा मामला है। उन्होंने यह भी बताया कि एसडीओ तो इस मामले में पिंड छुड़ाने के लिए अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं।
- बिजली विभाग में चिराग तले अंधेरा, बेखबर रहे आला अफसर.
- एनएच-58 स्थित एक होटल मालिक के इशारे पर अंजाम दिया कारनामा.
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |