इन्दौर पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी के डीई और उनके बाबु को 25 हज़ार रिश्वत लेते
लोकायुक्त की टीम ने एरोड्रम थाने पर की कार्यवाही
इन्दौर – इन्दौर लोकयुक्त की बड़ी करवाई , इन्दौर पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी के डीई और उनके बाबु को 25 हज़ार रिश्वत लेते पकड़ा , डीई अजय व्यास और उनके बाबू प्रकाश साहु को गिफ्तार किया फिलहाल करवाई जारी , दोनो ने मीटर का लोड बढाने के लिए माँगी थी रिश्वत।