किसानों के निजी नलकूप पर बिजली का बिल माफ

कैबिनेट फैसलाः सीएम योगी ने यूपी के डेढ़ करोड़ किसानों को दी बड़ी राहत

लखनऊ, विसं | योगी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को निजी नलकूप कनेक्शन पर मुफ्त मिलेगी। इस निर्णय से प्रदेश के 1.5 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह व्यवस्था बीते एक अप्रैल 2023 से ही लागू की गई है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कैबिनेट की बैठक के इस निर्णय की जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि सरकार के इस फैसले से ग्रामीण क्षेत्रों में 14.32 लाख निजी नलकूपों के साथ ही कुल 14.78 लाख निजी नलकूप कनेक्शन वाले किसानों को सीधा लाभ होगा। सिंचाई की बिजली मुफ्त होने से खेती की लागत घटेगी।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि मेरे पास खुद भी ट्यूबवेल है और इसी आधार पर हम कह सकते हैं कि एक ट्यूबवेल से 8 से 10 किसान लाभान्वित होते हैं, जिसके खेत तक पानी पहुंचता है । इस तरह लगभग लगभग डेढ़ करोड़ किसानों को इस योजना से लाभ होने वाला है। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव के तहत किसानों को 100 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है। किसानों को अब एक अप्रैल 2023 से कोई बिल देने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके पहले का यदि कोई बकाया है तो उसके लिए हम ब्याज रहित योजना लाएंगे। इस फैसले से सरकार पर 2615 करोड़ का भार आएगा।

  • भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में शामिल थी यह घोषणा |
  • किसानों को अप्रैल 2023 के बाद का कोई बिल नहीं देना होगा |
  • 01 अप्रैल 2023 से ही लागू की गई है व्यवस्था |
  • 14 लाख से ज्यादा नलकूप कनेक्शन वालों को सीधा लाभ |

 अन्य अहम फैसले

  • राज्य सरकार ने लखनऊ में चारबाग से वसंतकुंज तक मेट्रो रेल चलाने को हरी झंडी दे दी है। लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना फेज एक बी 30 जून 2027 में पूर्ण होने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी लंबाई 11.165 किलो मीटर है। इसके निर्मण पर 5801.05 करोड़ रुपये खर्च होगा।
  • उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रीय विकास प्राधिकरणों का गठन अध्यादेश – 2024 को मंजूरी दे दी गई है। एससीआर के दायरे में छह जिले लखनऊ, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव और बाराबंकी आएगा।

किसानों को खराब फसलों के लिए 23 करोड़ मुआवजा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले तीन दिनों में खराब मौसम से अन्नदाताओं की क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिए 23 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। ब्योरा PO2 |

Note : किसानों के निजी नलकूप पर बिजली का बिल माफ होने की खबर सूत्रों से मिली है पर जमीनी स्तर पर इसमें किता काम होगा वो हमें भविष्य में पता चलेगा |

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

 

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image