पावर हाउस में चल रही थी शराब पार्टी – 5 इंजीनियर, दो हेल्पर और एक फिटर अरेस्ट

पटना जंक्शन के जीआरपी से सटे पावर हाउस पर कार्रवाई

भास्कर न्यूज, पटना | पटना जंक्शन के पास स्थित पावर हाउस के एक कमरे में होली से पहले रेल अधिकारी व अन्य कर्मी शराब की पार्टी कर रहे थे। जाम से जाम टकराया जा रहा था। होली का रंग-गुलाल भी लगाया जा रहा था। सभी मौज-मस्ती में थे। इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को करीब साढ़े तीन बजे पावर हाउस में छापेमारी कर दी। उत्पाद विभाग की टीम ने परिसर को बाहर से चारों ओर से घेर लिया था। इस दौरान उत्पाद की टीम ने रेलवे के पांच इंजीनियर, दो हेल्पर और एक फिटर समेत 10 को पकड़ लिया। जिन अधिकारियों के शराब पीने की पुष्टि हुई उनमें संजय कुमार सिंह, अविनाश अधिकारी, चंदन कुमार, प्रवीण कुमार टोप्पो समेत पांच वरीय प्रशाखा पदाधिकारी के अलावा दो हेल्पर रितेश कुमार व राकेश कुमार और फीटर वीरेंद्र कुमार हैं। ये सभी पटना जंक्शन पर ही तैनात हैं।

बड़ा सवालजीआरपी को क्यों नहीं लगी भनक

जीआरपी के बगल में ही शराब की पावर हाउस के मेन गेट को बंदकर अंदर में शराब की पार्टी चल रही थी। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जीआरपी को इसकी जानकारी क्यों नहीं मिली कि पास में ही क्या हो रहा है। जब उत्पाद विभाग की टीम गई और जीआरपी को सूचना दी तब उन्हें पता चला।

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Social Share:

Leave a Comment

CAPTCHA ImageChange Image