संवाद न्यूज एजेंसी, गाजियाबाद। लालकुआं बिजलीघर पर तैनात एसएसओ (सब स्टेशन ऑफिसर) की फॉल्ट ठीक करने के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने जेई और एक अन्य कर्मचारी पर काम करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है | विजयनगर के लाल क्वार्टर निवासी ललित करीब तीन वर्षों से संविदा पर बिजलीघर में एसएसओ के पद पर काम कर रहे थे। परिजनों के ललित मुताबिक बृहस्पतिवार रात ललित और संविदा लाइनमैन प्रमोद बिजलीघर में थे। आरोप है कि रात में अवर अभियंता नीरज शर्मा का प्रमोद के पास पुलिस चौकी के पास एनएचएआई की स्ट्रीट लाइट वाली लाइन में फॉल्ट ठीक करने के लिए कॉल आई तो प्रमोद ने मना कर दिया।
अवर अभियंता ने एसएसओ को फॉल्ट ठीक करने के लिए कहा जब एसएसओ ने जेई को बताया कि वो फॉल्ट ठीक करने के लिए अधिकृत नहीं हैं तो जेई ने उन्हें सस्पेंड करने की धमकी दी। दबाव में आकर ललित ने फॉल्ट ठीक करने के लिए बिजलीघर पर कार्यरत कर्मचारी रनपाल से शटडाउन लिया। फॉल्ट ठीक करते समय ललित चलती बिजली लाइन की चपेट में आ गए लोगों ने उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ललित के पिता मान सिंह ने अवर अभियंता नीरज शर्मा और कर्मचारी रन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
- लालकुआं बिजली घर पर तैनात SSO ललित के साथ हादसा
- आरोप : JE ने निलंबन की धमकी देकर भेजा फॉल्ट ठीक करने के लिए
SSO की नहीं है फॉल्ट ठीक करने की जिम्मेदारी
ऊर्जा निगम के अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन ऑफिसर की फॉल्ट ठीक करने की जिम्मेदारी नहीं होती है। इसे ठीक करने के लिए बिजलीघरों में लाइनमैनों को तैनात किया गया है। एसएसओ का काम केवल शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करना और उनके बारे में अधिकारियों और कर्मचारियों को जानकारी देना है।
पहले भी दो बार हो चुके थे हादसे के शिकार
परिजनों के मुताबिक इससे पहले भी 11 केवी लाइन पर काम करते समय ललित दो बार बिजली के करंट की चपेट में आ चुके थे। ललित शारीरिक तौर पर दिव्यांग थे, लेकिन अधिकारियों द्वारा उन पर फॉल्ट ठीक करने का दबाव बनाया जाता था।
जुड़वा बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
ललित परिवार में इकलौते पुत्र थे। उनके अलावा परिवार में कोई सहारा नहीं है। ललित के दो छोटे बच्चे हैं। बच्चे जुड़वां हैं। ललित की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का कहना है कि जेई के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जेई की गलती से बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।
- एसएसओ को ऊर्जा निगम द्वारा फॉल्ट ठीक करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है। ललित की मौत किन कारणों से हुई इसकी जांच कराई जा रही है। अगर जेई और कर्मचारी की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी। महफूज आलम, अधीक्षण अभियंता |
- तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। ज्ञानंजय सिंह, डीसीपी सिटी |
बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें :
- विद्युत उपभोगता शिकायत निवारण फोरम
- मीटर रीडर की शिकायत कैसे करें
- बिजली वाले कैसे आपको लूटते है जाने इस विडियो में
- शिकायत पत्र कैसे लिखें
- उपभोक्ता मुआवजा कानून
- बिजली कनेक्शन 1 है पर बिजली बिल 2 आ रहे है
- बिना मीटर के बिजली कनेक्शन
- बिजली विभाग का टोल फ्री 1912 किसी काम का नहीं
- बिजली कनेक्शन कैसे कटवाए
- RTI लगाना सीखिए मात्र 5 मिनट में
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |